Bihar Crime: मुजफ्फरपुर के मिठनापुर थाना के कालीबाड़ी रोड स्थित पान देव राम गली में सोमवार की देर रात बुजुर्ग कौशल किशोर गुप्ता (68) की निर्मम हत्या कर दी गयी. हत्यारे ने सोए अवस्था में चाकू से गोद कर और सिर को ईंट से कूंच कर यह हत्या की है. वारदात के समय बुजुर्ग अपने कमरे में अकेले सोए थे. बगल वाले कमरे में उनका बेटा सुमन सौरभ उर्फ रजनीश कुमार, बहू रंजू गुप्ता और पोती कोमल कुमारी सोई हुई थी. लेकिन उन्हें इस वारदात की बिल्कुल भी भनक नहीं लगी. सुबह में साढ़े आठ बजे जब सभी लोग सोकर उठे तो देखा कि अपने कमरे में कौशल किशोर गुप्ता खून से लथपथ फर्श पर पड़े हुए हैं. चेहरे का ललाट व नाक ईंट से कूचा हुआ था. शरीर पर 20 से 25 जगह चाकू मारने का जख्म था.
एफएसएल की टीम ने इकट्ठा किया ब्लड सैंपल और फिंगरप्रिन्ट
हत्या की सूचना पाकर सिटी एसपी विश्वजीत दयाल, नगर डीएसपी वन सीमा देवी, मिठनपुरा थानेदार राम इकबाल प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वारदात स्थल की जांच की. फिर, एफएसएल की टीम को बुलाया गया. चार एफएसएल वैज्ञानिकों ने उस कमरे से खून के नमूने और अन्य साक्ष्य एकत्र किए, जहां वृद्ध की हत्या की गई थी. फिर, जिस मेन गेट से हत्यारे अंदर दाखिल हुए थे, उसकी जांच कर फिंगरप्रिंट लिए गए. मृतक के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई है. हालांकि, इससे पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बेटे ने कहा- हत्यारा तीन मोबाइल फोन और एक बैग भी घर से ले गया
मामले को लेकर मृतक के पुत्र सुमन सौरभ उर्फ रजनीश के बयान पर अज्ञात अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें बताते हैं कि हत्यारे ने वारदात को अंजाम देने के बाद उनके कमरे से तीन मोबाइल फोन व एक काले रंग का बैग भी लूटकर ले गया है. इसमें एक चाकू भी था. मृतक के बड़े भाई का आरोप है कि स्मैकियर के द्वारा लूटपाट का विरोध करने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.
कालीबाड़ी पोखर के समीप मिला लूटा गया बैग
मृतक कौशल किशोर गुप्ता के घर से 150 मीटर दूर कालीबाड़ी पोखर के समीप मंगलवार की दोपहर खून से सना ग्लोब्स बरामद किया है. उसके पास ही एक काले रंग का बैग भी बरामद किया है. जो मृतक के घर से अपराधी वारदात के बाद ले गए थे. उस बैग में दो चाकू, एक लंबा सा रिंच , पास्ता का तीन चार पैकेट व निंद का टैबलेट मिला है. स्थानीय पार्षद पति बबलू पंडित की सूचना पर दारोगा राहुल कुमार मौके पर पहुंच कर बैग व चाकू को जब्त कर थाने ले गयी है.
क्या बोले एसपी
कालीबाड़ी रोड में एक बुजुर्ग की ईंट से कूच कर व चाकू मार कर हत्या की गयी है. दूसरे कमरे में बेटा, बहू अपने बच्चे के साथ रहते हैं. उन्होंने सुबह में बताया कि घटना हुई है. बेटे के रूम से तीन मोबाइल व एक बैग गायब है. पूरे मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है.
विश्वजीत दयाल, सिटी एसपी
Also Read : BPSC अभ्यर्थियों ने चिराग पासवान से की मुलाकात, जानें छात्रों से परीक्षा को लेकर क्या कहा