पिपरिया प्रखंड के वलीपुर व मुड़वरिया गांव के बीच की घटना
सूर्यगढ़ा. पिपरिया प्रखंड में वलीपुर व मुड़वरिया गांव के मध्य मंगलवार की दोपहर एक अनियंत्रित बोलेरो ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी. हादसे में ई-रिक्शा पर सवार बेगूसराय जिले के शाम्हो-अकहा-कुरहा प्रखंड अंतर्गत जगन सैदपुर गांव के रहने वाले झापो यादव के 55 वर्षीय पुत्र प्रमोद यादव की मौत हो गयी. वहीं ई-रिक्शा पर सवार तीन अन्य लोगों के जख्मी होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा पर सवार मृतक प्रमोद यादव मकर संक्रांति का संदेश लेकर मुड़वरिया गांव जा रहा था. तभी ई-रिक्शा की बोलेरो से टक्कर हो गयी. गंभीर रूप से जख्मी प्रमोद यादव को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया लाया गया. वहां मौजूद चिकित्सक डॉ नेहा यादव ने बताया कि पिपरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल का प्राथमिक उपचार कर नाजुक स्थिति में उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने प्रमोद यादव को मृत घोषित कर दिया. पिपरिया थानाध्यक्ष उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति के मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई है. मामले की पूरी जानकारी ली जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है