22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैदली गांव लोक देवता ज्योति बाबा की तपोभूमि, लेकिन है उपेक्षित : गौतम

कैदली गांव लोक देवता ज्योति बाबा की तपोभूमि, लेकिन है उपेक्षित : गौतम

अखिल भारतीय भगैत महासम्मेलन का 11वां आयोजन शुरू नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के कोसी पूर्वी तटबंध के अंदर कैदली में संत बाबा ज्योति स्थान में अखिल भारतीय भगैत महासभा का 11वां महासम्मेलन का आयोजन किया गया. भगैत महासभा सम्मेलन का कांग्रेस नेता तारानंद सादा व् पूर्व बीडीओ राजद नेता गौतम कृष्णा के द्वारा दी प्रज्वलित व फीता काटकर उद्घाटन किया गया. पिछले 11 वर्षों से संत बाबा ज्योति स्थान में अखिल भारतीय भगत महासम्मेलन का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से करवाया जा रहा है. आयोजित सम्मेलन के अध्यक्ष पंचायत समिति प्रतिनिधि कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव ने बताया कि तीन दिवसीय भगत महासम्मेलन में लगभग 101 भगत मंडली के टीम शामिल होगी. बिहार ही नहीं अन्य राज्यों में भी जहां लोग अखिल भारतीय भगत से जुड़े हैं, सभी अतिथि पधार रहे हैं. भगत महासम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर कांग्रेस नेता तारानंद सदा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में आस्था का बहुत बड़ा प्रतीक और संतों के बीच में संत बाबा ज्योति का नाम है. कैदली वन में संत बाबा ज्योति का सैकड़ों वर्ष पुराना इतिहास है. वहीं राजद नेता गौतम कृष्ण ने कहा कि लोक देवता ज्योति बाबा की कैदली तपोभूमि है. इतिहास में कैदली वन का ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व है. लेकिन सरकारी स्तर पर कैदली आज भी उपेक्षित है. गौतम कृष्ण जब नवहट्टा के बीडीओ के पद पर पदस्थापित थे, तब वे पहली बार ज्योति बाबा स्थान में भगैत महासम्मेलन का शुभारंभ किया था. तब से लगातार यह आयोजन किया जा रहा है. मौके पर पूर्व मुखिया राजकुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष तपो यादव, विजय यादव, पैक्स अध्यक्ष राजू यादव, राजाराम साह, जिलाध्यक्ष कांग्रेस मुकेश झा, रामसागर पांडेय, नईम, गुलाब यादव, मिंटन यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें