प्रखंड स्तरीय मकर संक्रांति महोत्सव मनाया गया
चानन. जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को मकर सक्रांति के अवसर पर प्रखंड के जीविका भवन भंडार में बीडीओ प्रिया कुमारी एवं संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह की देखरेख मे प्रखंड स्तरीय मकर संक्रांति महोत्सव मनाया गया. जिसमें प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव, उप प्रमुख शिवनंदन बिंद, पीओ विनोद कुमार, बीपीआरओ मोनिका सिन्हा, पंचायत समिति सदस्य निरंजन पासवान, स्वच्छता समन्यवयक स्मिता कुमारी के साथ-साथ क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों के अलावा सतसंग प्रेमी एवं समाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा तमाम पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कीर्तन भजन का आयोजन किया गया. वहीं कार्यक्रम में मकर संक्रांति पर प्रकाश डालते हुए बीडीओ प्रिया कुमारी लोगों से आपसी भाईचारे के साथ मिलकर त्यौहार मनाने की अपील की. वहीं मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की पौष मास में सूर्य जब धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करता है, तो इसी क्रम में वह दक्षिणायन से उत्तरायण होता है. चूंकि इस दिन से सूर्य में ऊर्जा और ऊष्मा बढ़नी शुरू हो जाती है और दिन बढ़ने लगते हैं, इससे लोगों के भीतर भी ऊर्जा का संचार होता है. अभी तक ठंड से सिमटे बैठे लोग भी अपने-अपने कामों में पूरी ऊर्जा से जुट जाते हैं. अत: यह पर्व हमें ऊर्जावान बनने की प्रेरणा देता है. मौके पर वक्ताओं ने मकर संक्रांति के परंपराओं पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर उमेश मलाकार, नरेश भारती सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.बुधवार को मकर संक्रांति मिलन समारोह
हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर भवन में बुधवार को मकर संक्रांति मिलन समारोह मनाया जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध जनों को आमंत्रित किया गया है. उपरोक्त आशय की जानकारी बीडीओ अर्पित आनंद ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है