14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलकूद प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्रों की निखरती है छुपी प्रतिभा : मंत्री

करौं की रानीडीह पंचायत अंतर्गत बुढ़वाटांड़ खेल मैदान में टाइगर स्पोर्टिंग क्लब कोलडीह के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेट का फाइनल मैच का उद्घाटन प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने किया करौं की रानीडीह पंचायत अंतर्गत बुढ़वाटांड़ खेल मैदान में टाइगर स्पोर्टिंग क्लब कोलडीह के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेट का फाइनल मैच का उद्घाटन प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने किया

करौं. प्रखंड क्षेत्र की रानीडीह पंचायत अंतर्गत बुढ़वाटांड़ खेल मैदान में टाइगर स्पोर्टिंग क्लब कोलडीह के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेट का फाइनल मैच का उद्घाटन प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने किया. इस अवसर पर मंत्री हसन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए सरकार तत्पर है. इस उद्देश्य से प्रत्येक पंचायत में सरकार द्वारा खो-खो हो खेल मैदान का निर्माण किया गया है. खेल के माध्यम से भी खिलाड़ी अपना करियर बना सकते हैं. उन्होंने पढ़ाई के साथ खेल के प्रति भी युवाओं को रुचि रखने की बात कही. खेल में हार-जीत लगी रहती है. फाइनल मुकाबला झारपागौड़ा जामताड़ा व पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर बनसोल टीम के बीच खेला गया. बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए जामताड़ा ने दो गोल से दुर्गापुर की टीम को पराजित किया. प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था. विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों ने सम्मानित किया. क्लब की ओर से विजेता टीम को 20 हजार नकद व ट्राॅफी, उपविजेता को 15 हजार नकद व ट्राॅफी दिया गया. मौके पर सीताराम मरांडी, भागीरथ गोस्वामी, जितेंद्र प्रसाद यादव, सशित कुमार सिंह, राजेश कुमार, सदानंद मुर्मू, छोटन लाल बास्की, हरिशन टुडू, प्रदीप मुर्मू, सोहन टुडू, नारायण हेंब्रम, सुरेश टुडू गणेश टुडू, किशोर बास्की, परमेश्वर बास्की समेत दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे. —————– फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में जामताड़ा ने दुर्गापुर को दो गोल से किया पराजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें