ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी और पंचायतीराज मंत्री राजीव रंजन सिंह
Jamshedpur news.
प्रतिनिधि, रायरंगपुर
महताब भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम गो विपणन सहायता तथा उपहार दूध कार्यक्रम का सोमवार को अपराह्न नयी दिल्ली से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया. कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी और पंचायतीराज मंत्री राजीव रंजन सिंह, भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन और वर्चुअल कार्यक्रम में राष्ट्रीय डेयरी एवं पंचायतीराज मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल शामिल हुए. उनके साथ रायरंगपुर में मंत्री गणेश राम सिंह खुंटिया, मंत्री गोकुलानंद मल्लिक, सांसद नवचरण माझी समेत अन्य प्रमुख लोगों की उपस्थिति में उक्त जनकल्याण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.ग्रामीणों का गोपालन से वित्तीय स्थिति में सुधार होगा : राष्ट्रपति
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने भाषण में कहा कि इस योजना से सरकार और बच्चों दोनों को स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभ होगा और ग्रामीणों का गोपालन से वित्तीय स्थिति में सुधार होगा. कृषि क्षेत्र में भी गोपालन की अहम भूमिका होगी. उन्होंने देश की संपत्ति में सुधार के लिए केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का स्वागत किया और इस संबंध में राज्य सरकार के सहयोग की भी सराहना की. योजना के माध्यम से मयूरभंज जिले के 26 ब्लॉकों में लाभार्थियों को कुल तीन हजार उच्च गुणवत्ता वाली गायें प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है, जिसमें से रायरंगपुर उपमंडल में एक हजार लाभार्थियों को एक हजार गायें प्रदान की जायेंगी. मौके पर अन्य अतिथियों ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पादक गायों से अधिक दूध उत्पादन कर डेयरी किसान आत्मनिर्भर बनेंगे और उनकी आर्थिक वृद्धि बढ़ेगी. इसके अलावा रायरंगपुर नगर पालिका के अंतर्गत 19 सरकारी स्कूलों के 1184 छात्रों को उनके पोषण और मानसिक और शारीरिक विकास के लिए 200 मिलीलीटर विटामिन ‘ए’ और ‘डी’ मिश्रित पौष्टिक दूध प्रदान करने के लिए उपहार दूध योजना की घोषणा की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है