22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

95 प्रतिशत नियमित टीकाकरण करें हासिल : डीपीएम

राज्य सरकार टीकाकरण के आच्छादन का 95% प्रतिशत तक प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है.

मुंगेर – जिला कार्यक्रम प्रबंधक फैजान आलम अशरफी की अध्यक्षता में मंगलवार को शहरी क्षेत्र के सभी एएनएम का नियमित टीकाकरण से संबंधित समीक्षा बैठक की गई. जिसमें मिशन 95 प्रतिशत के पूर्ण प्रतिरक्षण को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी. डीपीएम ने निर्देश दिया की जनवरी माह में एएनसी एवं नियमित टीकाकारण का शत-प्रतिशत आच्छादन करना सुनिश्चित करें. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर कम अच्छादन वाले क्षेत्र को चिन्हित कर वहां स्पेशल सत्र का आयोजन कर सभी गर्भवती महिला का एएनसी जांच एवं टीकाकरण से वंचित लाभार्थी को टीका लगायें. कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी. राज्य सरकार टीकाकरण के आच्छादन का 95% प्रतिशत तक प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है. जिसे हर हाल में पूरा किया जाना है. मौके पर डॉ. अथिना रोज, डा. निमिसा, यूनिसेफ के अमित कुमार, यूएनडीपी के सुधाकर कुमार, डब्लूएचओ के राजकिशोर प्रसाद, राधा कुमारी, सुप्रिया कुमारी आदि मौजूद थी.

हृदय रोग से पीड़ित बच्चे को भेजा गया अहमदाबाद

मुंगेर – जिला राष्ट्रीय बाल सुरक्षा योजना के तहत जिला आरबीएसके टीम द्वारा हृदय रोग से पीड़ित बच्ची को इलाज के लिये अहमदाबाद रवाना किया गया. डीपीएम मो. फैजान आलम अशरफी ने बताया कि टीम द्वारा मुंगेर जिले से रितिका कुमारी को अहमदाबाद भेजा गया है. जो हृदय रोग से पीड़ित है. वहीं इलाज के दौरान आने-जाने सहित उसके और उसके साथ गये परिवार के खाने-पीने की जिम्मेदारी आरबीएसके द्वारा उठायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें