22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नान-ध्यान कर चूड़ा, दही, गुड़, तिलकुट का लोगों ने उठाया लुत्फ

जिले में मंगलवार को लोगों ने मकर संक्रांति धूमधाम से मनाया. लोगों ने सुबह उठकर नित्य क्रिया कर भगवान भास्कर की पंडित के मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की.

मकर संक्रांति पर मंत्रोच्चारण के साथ की गयी पूजा-अर्चना

लखीसराय. जिले में मंगलवार को लोगों ने मकर संक्रांति धूमधाम से मनाया. लोगों ने सुबह उठकर नित्य क्रिया कर भगवान भास्कर की पंडित के मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना करने के बाद ब्राह्मण को भोजन ग्रहण कराया. वहीं लोगों ने आसपास के मंदिरों में जाकर भी भगवान की पूजा-अर्चना कर उन्हें भोग लगाया. जिसके बाद लोगों के द्वारा चूड़ा, दही, गुड़, तिलकुट एवं आलू, गोभी, मटर, टमाटर के सब्जियों का जमकर लुत्फ उठाया. वहीं डेयरी दुकान में दही मिठाई लेने वालों की भीड़ देखी गयी. सुबह से 10-11 दिन तक अधिकांश दुकाने खुली देखी गयी. जिसके बाद शहर के विद्यापीठ चौक से जमुई मोड़ तक सभी दुकान बंद पाया गया. लोग दही चूड़ा का भोजन कर बाहर घूमने के लिए निकल पड़े. जिले के कई जगहों पर लोगों द्वारा पतंगबाजी भी की गयी. मंगलवार को सुबह घने कोहरे के बाद धीरे धीरे हवा चलने के कारण दिन को धूप निकला. जिससे कि लोगों को स्नान ध्यान करने में कोई खास परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा.

लाली पहाड़ी व पहाड़ी के नीचे लगा मेला

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 जनवरी यानि मंगलवार को लाली पहाड़ी के नीचे एक मेला का आयोजन किया गया. जिसमें महिला-पुरुष युवा एवं बच्चों ने भाग लिया. लोग मेला में लगे झूला, चाट, पकौड़ी के ठेला पर पहुंचकर जमकर उनका लुत्फ उठाते हुए नजर आये. वहीं युवक एवं युवतियों द्वारा मेला में सेल्फी आदि भी ली गयी. लोगों ने लाली पहाड़ी के ऊपर पहुंचकर धूप में बैठकर भी आनंद उठाया तथा लाली पहाड़ी पर मौजूद खुदाई में मिले बौद्ध महाविहार स्थल को देखा. वहीं बच्चों द्वारा भी अपने परिजन के साथ मेला का आनंद उठाते हुए गुब्बारे आदि की खरीदारी करते देखा जा रहा था.

अशोक धाम में लोगों ने की पूजा-अर्चना

मकर संक्रांति पर्व को लेकर मंगलवार को लोगों ने अशोक धाम मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख शांति के लिए प्रार्थना की. मंदिर के पुरोहित बिट्टू पांडेय ने बताया कि आसपास के लोग मकर संक्रांति पर अशोक धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना करते हैं. उन्होंने बताया कि लोग अपने घरों के आसपास के मंदिरों में भी जाकर इस अवसर पर पूजा अर्चना करते हैं.

बाजार समिति से लाली पहाड़ी तक जाने वाली सड़क पर बनी जाम की स्थिति

लखीसराय. मकर संक्रांति को लेकर लाली पहाड़ी के नीचे लगने वाले मेला में पहुंचने के लिए बाजार समिति एवं कवैया थाना से पूर्व लाली पहाड़ी के लिए रास्ता गया हुआ है. लोगों की भीड़ पहुंचने के कारण बाजार समिति एवं थाना के समीप तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि पुलिस बल के रहने के बावजूद रूक-रूककर जाम की स्थिति उत्पन्न होते रही. बाइक एवं ई-रिक्शा सवार इस जाम में फंसते हुए नजर आ रहे थे. लोग जाम से निकलने की मशक्कत करते हुए नजर आये. बाद में कवैया थाना की पेट्रोलिंग पुलिस ने जाम को हटाया.

दही-चूड़ा व तिलकुट के लजीज व्यंजनों से मना त्योहार

मेदनीचौकी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार 14 जनवरी को दही-चूड़ा, तिलवा-तिलकुट के विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों से मकर संक्रांति का पावन त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही लोग त्योहार को ले साफ-सफाई व नहा-धोकर तिल-चावल का अपने-अपने घरों में प्रसाद चढ़ाया. फिर दही-चूड़ा जलपान का दौर चला. सगे-संबंधियों व दोस्तों को एक-दूसरे के घरों में आमंत्रित कर चूड़ा के साथ तिलवा-तिलकुट व लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया. इस अवसर पर मेदनीचौकी के व्यवसायी मो मिट्ठू ने बताया कि मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार के आमंत्रण पर थाना परिसर में चूड़ा-दही के भोज का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य आमंत्रित व्यवसायी व समाजसेवी शामिल होकर संक्रांति का पर्व मनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें