मधुपुर. प्रखंड की साप्तर पंचायत अंतर्गत पथार गांव में कृषि पशुपालन विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को डॉ आशा लता मुर्मू की देखरेख में विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पशुधनों की नि:शुल्क जांच की गयी. शिविर में डाॅ आशा ने पशुपालकों को पशुओं को होने वाली बीमारी के लक्षण और उसके बचाव के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. पशुओं की आपात चिकित्सा के लिए आपातकालीन टोल फ्री नंबर 1962 पर फोन करने को कहा गया. शिविर में कृमि, बांझपन, मिनरल मिक्सर भूख की दवा आदि का वितरण किया गया. शिविर में पशुपालकों को बकरी पालन, मुर्गी पालन, सूअर पालन, बीमारियों से बचाव संबंधित पंपलेट वितरण किया गया. बीमारी से बचाव के लिए पशुओं को दिए जाने वाले विभिन्न टीका को समय पर लगाने की जानकारी दी. डॉ आशा ने कहा कि पशुपालन विभाग पशुपालकों को जागरूक और सहयोग करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन कर रही है. मौके पर दर्जनों पशुपालक, विभाग के कर्मी अखिलेश्वर यादव, टिकैट दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है