मधुपुर. शहर के कुंडू बंगला रोड स्थित श्याम मंदिर में प्रांगण में मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच मधुपुर शाखा के तत्वावधान में पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें समाज के युवक-युवती, महिलाएं व पुरुष शामिल हुए. पतंग उत्सव दोपहर एक बजे प्रारंभ हुआ. उत्सव के दौरान बेहतर प्रदर्शन करनेवाले लोगों को मारवाड़ी युवा मंच की ओर से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पतंग महोत्सव समेत मनोरंजन के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए पतंग उड़ाया और दही-चूड़ा, तिलकुट का लुप्त उठाया. पतंग उड़ाने की परंपरा को जीवंत रखने और सभी वर्गों को एक मंच पर लाने के लिए यह आयोजन किया गया है. इसके साथ ही युवा मंच की ओर से गरीब-असहाय जरूरतमंदों के बीच कंबल व खिचड़ी का वितरण किया. इस आयोजन में मारवाड़ी महिला समिति और दादी नारायणी समिति का सहयोग रहा. मौके पर बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है