– पटना में सभी का मुफ्त में कराया जायेगा मोतियाबिंद ऑपरेशन सुपौल. राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में निर्धन एवं असहाय वर्ग के चयनित 27 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए मंगलवार को सचिव संजीव नयन गुप्ता ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सचिव संजीव नयन गुप्ता ने बताया कि उक्त सभी मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन डॉ शशि मोहनका, फेको सर्जन एवं रेटिया विशेषज्ञ द्वारा श्री बालाजी नेत्रालय में किया जायेगा. कहा कि चिकित्सक द्वारा सभी मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन कर उन्हें दवा व चश्मा मुफ्त में दिया जायेगा. यह ऑपरेशन शिविर राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति एवं श्री बालाजी नेत्रालय के तत्वावधान में किया जा रहा है. सभी रोगियों को ऑपरेशन के बाद 15 जनवरी को पटना से पुन: घर लाया जायेगा. कहा कि इस वर्ष एक और बैच बनाकर मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भेजा जायेगा. जिसकी तिथि जल्द ही तय की जायेगी. मौके पर मनोज कुमार झा, अंकित सुल्तानिया, अखिलेश कुमार झा, नीरज कुमार सिंह, अमित कुमार वर्मा, संजीव ठाकुर, ललिता देवी, सूरज कुमार, ललन कामत, रंजीत कुमार राउत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है