Bihar News: बख्तियारपुर से मोकामा के बीच ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क का निर्माण अपने अंतिम चरण में है. रेल ओवर ब्रिज यानी आरओबी का निर्माण न होने की वजह से इसका संचालन शुरू नहीं हो सका है. हालांकि, अब आरओबी की निर्माण प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद है, क्योंकि रेलवे ने एनएचएआई को इसके लिए ब्लॉक उपलब्ध करा दिया है. रेलवे द्वारा एक विशेष प्रक्रिया के तहत ब्लॉक प्रदान किया जाता है, जिसमें रेलवे संबंधित एजेंसी को ट्रैक पर निर्माण कार्य की अनुमति देता है. इस दौरान तय समयावधि में ट्रैक पर ट्रेन संचालन रोक दिया जाता है ताकि आरओबी निर्माण कार्य बिना बाधा के पूरा हो सके.
एक तरफ का ब्लॉक उपलब्ध
एनएचएआई के अनुसार, आरओबी निर्माण के लिए एक तरफ का ब्लॉक रेलवे की तरफ से उपलब्ध कराया जा चुका है. पहले दो लेन में आरओबी का निर्माण कार्य होगा. इसके लिए निर्माण कंपनी को गडर लॉन्चिंग की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है. एक तरफ का निर्माण पूरा होने के बाद दूसरी तरफ के लिए रेलवे से ब्लॉक लिया जाएगा. एनएचएआई की योजना है कि गडर लॉन्चिंग का काम पूरा होते ही सड़क पर आंशिक रूप से परिचालन शुरू कर दिया जाए.
बिहार की ताजा खबरों के लिये यहां क्लिक करें
पटना से बेगूसराय तक सुगम होगा सफर
बताया जा रहा है कि आरओबी निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पटना से मोकामा के बीच नई सड़क को चालू कर दिया जाएगा. जिससे बेगूसराय तक सीधा संपर्क भी स्थापित होगा. राजेंद्र सेतु के समानांतर गंगा पर औंटा और सिमरिया के बीच छह लेन पुल का निर्माण भी अंतिम चरण में है. इससे पटना से बेगूसराय के लिए फोर लेन का सुगम मार्ग उपलब्ध होगा. फिलहाल, बख्तियारपुर से बाढ़ होते हुए मोकामा और फिर जर्जर राजेंद्र सेतु होते हुए सिमरिया जाना पड़ता है.
ALSO READ: Muzaffarpur News: पताही हवाई अड्डा के विस्तार के विरोध में उतरे लोग, घर उजाड़ कर विस्तारीकरण का आरोप