22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ननकू राम की हत्या के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करें: भीम आर्मी

26 दिसंबर को ननकू राम की हत्या कर दी गयी थी.

14हैज29में- गिरफ्तारी की मांग को लेकर जानकारी देते भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष व अन्यहजारीबाग. चुटियारो गांव निवासी ननकू राम की हत्या के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग भीम आर्मी ने की है. भीम आर्मी ने मंगलवार को आंबेडकर चौक हजारीबाग में हत्या की निंदा की और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि 26 दिसंबर को ननकू राम की हत्या कर दी गयी थी. परिजनों के आवेदन पर मुफ्फसिल थाना में ननकू राम के मित्र मंगरा राम को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस ने मंगरा राम को गिरफ्तार कर पूछताछ भी की. उसने पुलिस के समक्ष हत्या करने की बात कबूल भी की. इसके बाद भी मंगरा राम को पुलिस ने छोड़ दिया. इससे पुलिस पर से मृतक के परिजनों का विश्वास उठ गया है. उन्होंने हत्या के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. मौके पर भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव लक्ष्मण रवि, एएसपी जिलाध्यक्ष विनोद कुमार, महासचिव बासुदेव राम, भीम आर्मी जिला महासचिव महेश रंजन एवं अन्य मौजूद थे.

पुलिस लड़के के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज से घटना की ली जानकारी

कटकमसांडी. एकतरफा प्यार में लड़की द्वारा खुद को आग लगाने के मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.इसी क्रम में पुलिस ने लड़के के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज से घटना की जानकारी ली. हालांकि सीसीटीवी फुटेज से जो जानकारी सामने आयी है, उसमें लड़की ने खुद को आग लगायी है. यह जानकारी पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस फर्द बयान आने के इंतजार में है, जिसके बाद स्थिति के अनुसार मामला दर्ज किया जायेगा. ज्ञात हो कि 12 जनवरी को पेलावल ओपी क्षेत्र की एक लड़की ने एक तरफा प्यार में केरोसिन उड़ेल कर खुद को आग लगा ली थी. उसका इलाज रांची में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें