22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रीनजोरी ने राखाडीह को दो गोल से किया पराजित

मारगोमुंडा के कोलखा मैदान में एबीसी क्लब मारगोमुंडा के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सोलह टीमों ने भाग लिया

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के कोलखा मैदान में एबीसी क्लब मारगोमुंडा के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सोलह टीमों ने भाग लिया. फाईनल मुकाबला मंगलवार को एफसी मिलन स्टार ग्रीनजोरी व राखाडीह टीम के बीच खेला गया, जिसका उद्घाटन झारखंड सरकार के जल संसाधन अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन के प्रतिनिधि सब्बीर हसन ने किया. वहीं, मंत्री प्रतिनिधि ने कहा कि फुटबॉल खेल आदिवासी समाज के मनपसंद खेल बन गया है. यह गौरव की बात है. कहा कि खिलाड़ी को प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से खिलाड़ियों को राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलता है. बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकार हर संभव सहायता करेगी. फाइनल मैच के दौरान बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मुकाबले में एफसी मिलन स्टार ग्रीनजोरी टीम ने राखाडीह टीम को दो गोल से पराजित करके खिताब पर कब्जा जमा लिया. विजेता उपविजेता टीम को अतिथियों की ओर से पुरस्कृत किया गया. मौके पर पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू, रामकिशोर बास्की, शशि शरण, मो. शमीम उर्फ पप्पू, श्याम लाल बास्की, हेना बास्की, सनातन बास्की, विजय हांसदा, आनंद बास्की समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे. मारगोमुंडा के कोलखा मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें