22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : आर्थिक तंगी से परेशान दुकानदार ने फांसी लगाकर दे दी जान

देवघर के नगर थाना क्षेत्र के तिवारी चौक के समीप रहने वाले एक दुकानदार ने आत्महत्या कर ली. परिजन ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण वह परेशान रह रहा था.

वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के तिवारी चौक के समीप स्थित शिव विहार कॉलोनी निवासी एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकानदार प्रमोद कुमार सिंह (39 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक इन दिनों वह आर्थिक तंगी से परेशान थे और कर्ज के बोझ में दबते जा रहे थे. इस कारण प्रमोद ने कदम उठाया. घटना मंगलवार सुबह करीब 9:00 बजे की बतायी जा रही है. घटना को अंजाम देने के पूर्व पत्नी व बच्चों के कमरे को प्रमोद ने बाहर से बंद किया व बरामदे में फांसी लगा ली. पत्नी के हो-हल्ला किये जाने पर आसपास के लोग पहुंचे व बाहर से कमरा खोला. इसके बाद प्रमोद को फंदे से उतारकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित करते हुए सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी. सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी पहुंचे व मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिया. पुलिस को दिये बयान में मृतक की पत्नी खुशबू देवी ने कहा है कि उसका पति मोबाइल रिपेयरिंग की छोटी सी दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. दुकान से उतनी कमाई नहीं हो रही थी, कि बच्चे का स्कूल फीस भी समय पर भर सके. वहीं बताया कि जमीन को लेकर अपने भाई से प्रमोद का विवाद चल रहा था. इससे कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से काफी परेशान था. वहीं परिवार चलाने के उसने इधर उधर से कर्ज भी ले लिया था. स्कूल में बच्चे का फीस महीनों से बकाया था. सुबह 9:00 बजे वह बच्चे के साथ कमरे में थी. उसी क्रम में पति ने बाहर से कमरे का दरवाजा लगा दिया और बरामदे में रस्सी के सहारे फांसी का फंदा लगाकर झूल गया. पत्नी के मुताबिक आर्थिक तंगी व कर्ज से परेशान प्रमोद ने आत्महत्या कर ली. कहा कि बाहर से बंद कमरे का दरवाजा खोलने के लिये वह चिल्लाने लगी तो बगल में काम कर रहे मिस्त्री दौड़कर पहुंचे व कमरे का दरवाजा खोला. लोगों की मदद से फांसी के फंदे से उतारकर इलाज के लिये प्रमोद को लेकर सदर अस्पताल पहुंची थी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें