22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी घाटों से धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू का उठाव

मधुपुर के विभिन्न नदी घाटों से प्रत्येक दिन बेरोकटोक सैकड़ों ट्रैक्टर बालू का उठाव हो रहा है. कई जगह नियम के विरुद्ध उच्चस्तरीय पुल के निकट से ही बालू का उठाव कर लिया जा रहा है.

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों से प्रत्येक दिन बेरोकटोक सैकड़ों ट्रैक्टर बालू का उठाव हो रहा है. कई जगह नियम के विरुद्ध उच्चस्तरीय पुल के निकट से ही बालू का उठाव कर लिया जा रहा है. बताया जाता है कि मधुपुर प्रखंड में पतरो नदी के मोहनपुर घाट, नवापतरो, साप्तर घाट, लोहढाजोर, टंडेरी, जमनी घाट के अलावा कसाठी, बेलटेकरी, मारगोमुंडा के पंदनिया, रामपुर, नोनियाद, तैतरियाटांड, चेतनारी घाट, करौं के बागजोरिया, चोपकयारी, ताराडंगाल, जयंती नदी के डभुवा घाट, यशोबांध व मदनकट्टा में अहले सुबह से ही बालू का उठाव अवैध तरीके से शुरू हो जाता है. सुबह पांच बजे से नौ बजे तक सबसे अधिक बालू का उठाव होता है. इन घाटों से प्रत्येक दिन एक हजार से भी अधिक ट्रैक्टर बालू का उठाव औसतन किया जा रहा है. बालू माफिया बालू उठाव के दौरान अलग-अलग गिरोह बनाकर विभिन्न थाना के बाहर बाइक व मोबाइल लेकर पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखते हैं और घाटों में बालू उठाव करने वाले लोगों को तत्काल सूचना देते हैं. पुलिस के पहुंचने से पहले ही अधिकतर घाटों से बालू ट्रैक्टर वाले भाग निकलते हैं. ————— नदी के विभिन्न घाटों से प्रत्येक दिन बेरोक टोक हो रहा अवैध रूप से बालू का उठाव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें