22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिरेका के आठ कर्मियों को मिला मैन ऑफ द मंथ का अवार्ड

चिरेका के आठ कर्मचारियों को दिसंबर 2024 के लिए मैन ऑफ द मंथ का अवार्ड दिया गया.

मिहिजाम. चिरेका के आठ कर्मचारियों को दिसंबर 2024 के लिए मैन ऑफ द मंथ का अवार्ड दिया गया. सम्मानित होने वाले कर्मियों में सीनियर सेक्शन इंजीनियर संतोष कुमार साह, सौरव मंडल कनीय अभियंता आइएसओ सेल विद्युत विभाग, विष्णु दुबे सीनियर टेक्नीशियन सीपीएच विद्युत विभाग, सुब्रत हलदार सीनियर टेक्नीशियन ईएलएस-19 विद्युत विभाग, सतीष सिंह, सीनियर टेक्नीशियन डब्ल्यूएस यांत्रिक विभाग, मागाराम भंडारी टेक्नीशियन एमटीएस-56 यांत्रिक विभाग, अविक कुंंडू सेक्शन इंजीनियर आइटी केंद्र लेखा विभाग, कुंदन हाजरा जीएसडी भंडार विभाग शामिल हैं. सभी को मंथ ऑफ द मैन के अवार्ड से चिरेका महाप्रबंधक विजय कुमार ने सम्मानित किया है. महाप्रबंधक ने इन सभी प्रतिभावान कर्मचारियों को बधाई दी है. सम्मानित होने वाले में संतोष कुमार साह ने पहली बार इलेक्ट्रिकल लोको शेड से लौटे असफल रोटर की डी-शॉप्टिंग और री-शॉप्टिंग का काम सफलता पूर्वक किया है. इससे रेलवे राजस्व में बढ़ोतरी हुई है. सौरव मंडल ने आइआरएस सहित आइएसओ प्रबंधन प्रणालियों के लिए बाहरी ऑडिट सफलता पूर्वक पूरा किया है. उन्होंने चिरेका के सभी विभागों से संबंधित सभी कार्य निर्देश आपातकालीन तैयारी और परिचालन नियंत्रण प्रकिया को हार्ड काॅपी से ई-ऑफिस के माध्यम से एक नये डिजिटल संस्करण में संशोधित किया जो कागज की खपत को कम करने में मदद करता है. विष्णु दुबे ने टीटीसी लाइब्रेरी में इंवर्टर लाइन का कनेक्शन किया, जहां मतपेटी रखी गई थी. एनेक्स वन तथा टू में 40 किलोवाट का डीजी सेट लगाया गया. सुब्रत हलदार ने केबल बिछाने के कार्य के संबंध में माॅडिफाइड लोको, 12 के टविन लोको, 9 के लोको और अन्य संशोधन कार्य में उत्कृष्ट कार्य किया है. सतीश सिंह ने व्हील डिस्क के उत्पादन को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. सीएनसी प्रोग्रामिंग में मशीनीकृत व्हील डिस्क की गुणवता में सुधार किया है. मागाराम भंडारी ने अमृत भारत डब्ल्यू एपी-5 और डब्ल्यू एजी-9के स्केल डाउन माॅडल के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसे प्रशासनिक भवन में स्थापित किया गया है. अविक कुंडू ने बकाया किराया और बिजली शुल्क की वसूली के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है. उन्होंने चिरेका बेवसाइट पर लिंक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. कुंदन हाजरा के नेतृत्व में टीएम शॉप एवं व्हील शॉप में निर्धारित समय अवधि में कचरा साफ किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें