19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर सक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

जिला में मकर संक्रांति का महापर्व मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. इसकी शुरुआत सुबह में स्नान-दान व पूजा के साथ हुई. श्रद्धालुओं ने महानंदा नदी सहित विभिन्न नदी घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई.

किशनगंज.जिला में मकर संक्रांति का महापर्व मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. इसकी शुरुआत सुबह में स्नान-दान व पूजा के साथ हुई. श्रद्धालुओं ने महानंदा नदी सहित विभिन्न नदी घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई. उन्होंने स्नान कर मंदिरों में भगवान की पूजा-अर्चना करने के साथ तिल से बनी वस्तुओं का दान किया. मंगलवार को सूर्योदय से ही संक्रांति का पर्व आरंभ हो गया. इस दिन काले तिल से निर्मित वस्तुओं के साथ खिचड़ी का दान करने का विशेष महत्व है. इस दिन के स्नान का भी विशेष महत्व है.

अब आरंभ हो जाएंगे मांगलिक कार्य

संक्रांति के बाद सभी मांगलिक कार्य भी आरंभ हो जाएंगे. संक्रांति के दिन भगवान सूर्य का राशि परिवर्तन हो जाता है. सूर्य ने धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है. शास्त्रों में उत्तरायण की अवधि को देवताओं का दिन और दक्षिणायन को देवताओं की रात के तौर पर माना जाता है.

घाटों पर आस्था की डुबकी

जिला के महानंदा, डोंक, मेची, कनकई, व बूढ़ी कनकई नदियों के घाटों पर न श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी ने लगाकर स्नान किया. श्रद्धालु स्नान के में बाद पूजा व दान-पुण्य किया. अन्य व नदी घाटों पर भी श्रद्धालु उमड़ न पड़े. कड़ाके की ठंड के कारण लोग कुछ व विलंब से नदी घाटों पर पहुंचे. हालांकि, ठंड पर आस्था भारी पड़ी. मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी की भी धूम मच रही. जगह- जगह लोग पतंगबाजी कर मस्ती करते दिखने लगे हैं. खासकर युवा वर्ग में इसका क्रेज देखा गया.

मकर संक्रांति के उपलक्ष पर खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन

किशनगंज.

मकर संक्रांति के उपलक्ष पर शहर के डुमरिया वार्ड नंबर 30 वार्ड में डुमरिया वार्ड पार्षद के निजी आवास पर खिचड़ी का आयोजन किया गया. इस दौरान समस्त वार्ड वासी उनके आवास पर पहुंचकर खिचड़ी का आनंद लिए.वार्ड वासियों ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी वार्ड पार्षद के निजी आवास पर खिचड़ी का भोग लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें