किशनगंज.बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन (बीएसटीए) गोपगुट के तत्वाधान में मंगलवार को शहर के डे मार्केट स्थित मातृ मंदिर परिसर में संघ के जिला इकाई की बैठक आहुत की गई.जिसमें शिक्षकों के ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.खासकर शिक्षकों के शोषण और सरकार के विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ प्रतिरोध तेज करने का निर्णय लिया गया.इस अवसर पर शिक्षक नेताओं ने कहा किशिक्षक समाज कोटि के नाम पर विभाजन और दोहन,शोषण का षडयंत्र समझ चुके हैं,आने वाले दिनों में शिक्षकों का लोकतांत्रिक प्रतिरोध तेज होगा. प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में संघ के पूर्व नाम टीएसयूएनएसएस को बदल कर बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन को सहमति दी गई.सहायक शिक्षक के अनुरूप सेवा शर्त एवं वेतन की अपनी मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई.आगामी राज्य सम्मेलन को लेकर विचार विमर्श किया गया.विरमन तिथि से ग्रेड पे की स्थिति,विषय त्रुटि,बीएड शिक्षकों का ब्रिज कोर्स,सभी प्रकार के एरियर के भुगतान को लेकर रणनीति के अलावा जिला कार्यकारिणी का सर्व सम्मति से विस्तार किया गया.साथ ही आईटी सेल का भी गठन किया गया.बैठक की अध्यक्षता ताजदार हुसैन ने की. इस बैठक में विक्रम मिश्रा,रविंदर कुमार,धीरज कुमार सिंह,मो.इजहारुल हक,हरि किशोर आर्या,शमीम अख्तर,पंकेश कुमार सिंह,मो. अशराफुल,नौशाद आलम,अबू आमिर सिद्दीकी,ऋषिकेश साह,संदीप कुमार,आनंद कुमार रंजन,अदनान रेजा,शशि कुमार साह सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है