Congress Candidates List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जो चौथी सूची जारी की है, उसमें 16 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को पटेल नगर से टिकट दिया है. कांग्रेस ने 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए अब तक कुल 63 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इससे पहले तीन अलग-अलग सूचियों में कुल 48 प्रत्याशी घोषित किए गए थे. कांग्रेस उम्मीदवारों की इस चौथी सूची में हालांकि कुल 16 नाम हैं, जिनमें से एक नाम ईश्वर बागरी का है जिन्हें प्रमोद जयंत के स्थान पर गोकुलपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले गोकुलपुर से जयंत का नाम घोषित किया गया था.
आप से कांग्रेस में शामिल हुए धर्मपाल को मिला टिकट
हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व आप विधायक धर्मपाल लकड़ा को भी कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतार दिया है. पार्टी ने उन्हें मुंडका से मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली में फर्जी वोट पर बवाल, बीजेपी ने AAP पर जनादेश चुराने का लगाया आरोप, EC से शिकायत
यहां देखें पूरी सूची
- मुंडका – धर्मपाल लकड़ा
- किरारी – राजेश गुप्ता
- मॉडल टाउन – कुंवर करण सिंह
- पटेल नगर – श्रीमती कृष्णा तीरथ
- हरि नगर – प्रेम शर्मा
- जनकपुरी – श्रीमती हरबानी कौर
- विकासपुरी – एडवोकेट जितेन्द्र सोलंकी
- नजफगढ़ – सुषमा यादव
- पालम – मांगे राम
- आरके पुरम – विशेष टोकस
- ओखला – अरीबा खान
- विश्वास नगर – राजीव चौधरी
- गांधी नगर – कमल अरोड़ा
- शाहदरा – जगत सिंह
- घोंडा – भीष्म शर्मा
- गोकलपुर- ईश्वर बागरी