22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर से बदला मौसम, नहीं खिली धूप, पूरे दिन छाई रही बदली

जिले में विगत तीन दिनों से मौसम के साफ रहने के बाद मंगलवार को मौसम का मिजाज बदल गया. मंगलवार को दिन भर कुहासा छाया रहा.

बेतिया. जिले में विगत तीन दिनों से मौसम के साफ रहने के बाद मंगलवार को मौसम का मिजाज बदल गया. मंगलवार को दिन भर कुहासा छाया रहा. धूप नहीं खिली. नतीजा तापमान में गिरावट हो गया और ठंड एकबार फिर से बढ़ गया. पारा के लगातार गिरने से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. दिन भर भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हुए. कुहासा दिन भर रहा. शाम होते ही लोग घरों में दुबक गये. दिन में भी काफी कम लोग ही बाहर दिखे. असर यह रहा कि कड़ाके की ठंड से दिन में आसमान से पानी की फुहारे जैसे गिरता दिखा. जिससे ठंड में काफी वृद्धि हो गई है. कुहासा से वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा. जो वाहन चल रहे थे, वे लाइट जलाकर कर चल रहे थे. ठंड में लगातार हो रहे वृद्धि से जरूरत बस ही लोग अपने घरों से निकल रहे हैं. खासकर बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सर्दी खांसी जैसी बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे हैं. अस्पताल और दवा दुकानों पर सर्दी खांसी के मरीज की भीड़ देखी जा रही है. जगह-जगह लोग अलाव ताप कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं.

तीन दिन से लगातार हो रही धूप

जिले में बीते तीन दिनों से लगातार धूप हो रही थी. दोपहर में सूर्य भगवान का तेज इतना हो जा रहा था कि ठंड का एहसास ही नहीं हो रहा था. गर्म कपड़े भी लोग पहनना छोड़ ही चुके थे. लग रहा था कि अब दिन सामान्य हो जाएगा, लेकिन मंगलवार को एकाएक मौसम बदल गया. पूरे दिन धूप नहीं हुए. लोगों को फिर अलाव का सहारा लेना पड़ा.

तापमान में उतार-चढ़ाव से बीमार हो रहे लोग

इधर तापमान में लगातार उतार चढ़ाव से लोग बीमार होने लगे हैं. खासकर सर्दी, खांसी, कोल्ड डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी है. जीएमसीएच की ओपीडी में लगातार ऐसे मरीजों में वृद्धि हो रही है. जिले के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ अमिताभ चौधरी बताते हैं कि ऐसे दिनों में हेल्थ को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें