छतरपुर. जपला-छतरपुर पथ के खेंद्रा गांव के समीप दो बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना शाम 5.40 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार मंदेया गांव के 19 वर्षीय शरीफुल अंसारी व मुनकेरी गांव के टोला अलीपुर के 20 वर्षीय मुबारक अंसारी बाइक पर सवार होकर छतरपुर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान खेंद्रा खुर्द के धीरज कुमार उर्फ अनीस व 15 वर्षीय छोटू कुमार पहाड़ी गांव स्थित मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले टूंई पहाड़ी पर मेला देख कर बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान दोनों बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. जिससे दोनों बाइक के चालक शरीफ़ुल अंसारी व धीरज कुमार उर्फ अनीस की घटना स्थल पर मौत हो गयी, जबकि छोटू कुमार व मुबारक अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होने के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गये. घटना की सूचना पर सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया. दोनों बाइक को जब्त कर थाना में लगा दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है