संवाददाता,सीवान.जिले में मकर संक्रांति का पर्व मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.इस अवसर पर लोगों ने विभिन्न नदी सरोवरों आदि में स्नान ध्यान कर मंदिरों में पूजा अर्चना की. सुबह में तेज हवा चलती रही और लोग ठिठुरते रहने के बावजूद मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं आया . लोगों ने विभिन्न देवी – देवताओं के मंदिरों में पूजा – अर्चना कर उन्हें तिल व गुड़ अर्पित किया . मकर संक्रांति को लेकर सड़कों पर इक्के दुक्के लोग ही नजर आये व विभिन्न जगहों पर अपने परिजनों के लिए संदेश लेकर जाने वालों की काफी भीड़ देखी गयी.कचहरी रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पुजारी ने बताया कि सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होने पर मकर संक्रांति मनाई जाती है. पुण्य काल की इस बेला में तिल दान करने पर पुण्य की प्राप्ति होती है. बच्चों ने पतंगबाजी का लिया आनंद जिले के विभिन्न गांवों व शहरों में पतंगबाजी होते दिखी .मंगलवार को पूरे दिन कोहरा छाया रहा.जिससे सूरज के दर्शन भी नही हो सका. लोग छतों पर , खलिहानों तथा खेतों में पतंग उड़ाते दिखे बच्चे एक – दूसरे का पतंग काटने की कोशिश कर खुशी का इजहार कर रहे थे. सोहगरा धाम , महेंद्रनाथ धाम , दुर्गा मंदिर , बुढ़िया माई मंदिर , हनुमान मंदिर , काली मंदिर , यमुनागढ़ मंदिर आदि स्थानों पर लोगों की भीड़ लगी रही . बाजार में दही खरीदने के लिए भटकते रहे लोग मकर संक्रांति को देखते हुए दही की एडवांस बुकिंग कई दुकानों द्वारा की गयी थी. अलग अलग दुकानों में 110 रुपये से लेकर 150 रुपये की तक के रेट में दही की बुकिंग की गई.सुबह से ही दही के दुकान पर काफी भीड़ देखने को मिली. जैसे ही सुबह के 10 उसके बाद से कई दुकानों पर से दही गायब हो गया. गंगा घाटों पर सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम जिले के सिसवन घाट व दरौली घाट सहित पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. घाटों पर होने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस के जवान और अधिकारियों की तैनाती की गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है