संवाददाता. दरौली- गुठनी. दरौली -मैरवा मुख्य मार्ग पर मुड़ा गांव के समीप मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. वहीं घटना में एक गंभीर रूप से घायल हो गये.महिला की पहचान गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के हुल्लास छपरा गांव की वीर तिवारी की पत्नी दीपू देवी (30) वर्ष के रूप में हुई है. घटना की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा फोन पर दिया गया. सूचना मिलने के मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में लेकर पीएचसी पहुंची. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतका के साथ आये उसके चाचा दुर्बल तिवारी ने बताया कि वह बाइक से बिठाकर ले जा रहा थे. तभी मुड़ा गांव के समीप अनियंत्रित वाहन ने तेज गति से ठोकर मार दिया. जिसमें चाचा दुर्बल तिवारी और भतीजी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनो में हाहाकार मचा हुआ था. परिजनों ने बताया कि वह मकर संक्रांति के अवसर पर स्नान करने अपने चाचा के साथ गई थी. उसके परिवार में उसका पति, सास, ससुर और देवर शामिल है. परिजनों के रोने बिलखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग उन्हें संभालने के लिए जुटे हुए थे. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष दरौली थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्म के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अज्ञात चालक के खिलाफ जांच कर रही है. परिजनों के तरफ से पुलिस को अभी तक लिखित आवेदन नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है