Jamshedpur News :
मंगलवार को आदिवासी-मूलवासी समाज ने मकर और टुसू पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस अवसर पर उन्होंने अपने पूर्वजों और मरांगबुर का आह्वान किया. पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उनकी पूजा-अर्चना की गयी और श्रद्धापूर्वक गुड़-पीठा व तांग हांडी अर्पित किया. परिवार के मुखिया ने पूर्वजों व देवी-देवताओं के चरणों में नतमस्तक होकर अपने परिवार की सुख-शांति और कुशल जीवन की प्रार्थना की. यह पर्व प्रकृति और संस्कृति के प्रति आभार व्यक्त करने का प्रतीक है. इसमें आदिवासी परंपराओं और सामूहिकता का अद्भुत संगम देखने को मिलता है. सुबह में पूजा-अर्चना के बाद परिवार के तमाम सदस्यों ने एक साथ बैठकर गुड़-पीठा, लेटो व तांग हांडी का लुत्फ उठाया. वहीं शाम में पारंपरिक तीरंदाजी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने तीर चलाने में पारंगत होने का परिचय दिया. जिसमें विजेता को पुरस्कार के रूप में धोती-गंजी दिया गया. साथ ही खाने को गुड़ पीठा व मुड़ी दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है