21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. टाटानगर स्टेशन पर चल रहे रेस्टोरेंट में सिर्फ मिल रहा बिस्कुट व चॉकलेट

रेस्टोरेंट संचालक को सामान लाने नहीं दिया जा रहा, धमकी दी गयी, सनहा दर्ज

Jamshedpur news.

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर तीन दिन पहले खोला गया रेस्टोरेंट फूड ट्रैक का संचालन हो रहा है. इस रेस्टोरेंट में उद्घाटन के वक्त से ही सिर्फ बिस्कुट, चॉकलेट और कोल्ड ड्रिंक्स मिल रहा है. रेडीमेड आइटम की पहले से ही दुकान है, लेकिन यहां खाना नहीं मिल रहा है. अब तक रेस्टोरेंट में खाना बनने की शुरुआत नहीं हुई है. इस बीच रेस्टोरेंट संचालक ने एक शिकायत टाटानगर जीआरपी से की, जिसमें कहा गया है कि उसको सामान लाने नहीं दिया जा रहा है. इसे लेकर एक सनहा दर्ज है, लेकिन इसकी जांच करने के लिए खुद आरपीएफ की टीम पहुंची. आरपीएफ ने पाया कि रेस्टोरेंट चल रहा है, लेकिन सप्लायरों के सप्लाई देने का मसला है, ना कि आपराधिक कोई बड़ा मामला है.

रेस्टोरेंट सामान्य तौर पर चल रहा है, धमकी की शिकायत मिली है : आरपीएफ

आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी राकेश मोहन ने बताया कि रेस्टोरेंट का सामान्य तौर पर संचालन हो रहा है. धमकी की शिकायत जरूर जीआरपी टाटानगर में की गयी है. इसकी जांच की जा रही है. यह मामला सप्लायरों का प्रतिद्वंद्विता का लगता है. लेकिन अभी जांच चल रही है.

शिकायत पर कार्रवाई होगी : जीआरपी

जीआरपी टाटानगर के प्रभारी आर राम ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है. जांच चल रही है. कौन धमका रहा है, यह देखा जा रहा है. अभी तक कोई फैसले तक हम लोग नहीं पहुंचे हैं.

फूड प्लाजा बंद होने की सूचना नहीं : सीनियर डीसीएम

सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि फूड प्लाजा बंद होने की मुझे सूचना नहीं है. आपके द्वारा मुझे अभी सूचना प्राप्त हुआ है. इस संबंध में आरपीएफ से बात कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फूड प्लाजा रेस्टोरेंट खुली रहेगी. जल्द ही यात्रियों को भोजन उपलब्ध होंगे.

सप्लाई करने वालों को धमकाया जा रहा है : मैनेजर

रेस्टोरेंट के मैनेजर महेंद्र सिंह ने बताया कि राशन और गैस सप्लाई करने वाले लोगों को कुछ असामाजिक तत्व द्वारा धमकी दी गयी है. इसके बाद रेस्टोरेंट तो बंद नहीं किया गया, लेकिन राशन अपने पास अभी भी उपलब्ध नहीं है, परंतु गैस खत्म होने के कारण खाना नहीं बना है. हमने इस पूरी घटनाक्रम को लेकर अपने प्रबंधक को सूचित कर दिया है. आगे निर्णय जो भी होगा, लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें