खैरा. मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर मैदान में क्रिकेट मुकाबले का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सशस्त्र सीमा बल के सहायक कमांडेंट डॉ मनीष कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि मनोहर गुप्ता और पैक्स अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह ने फीता काटकर किया. टॉस जीतकर गोपालपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 131 रन बनाये और ऑल आउट हो गयी. खैरा की टीम ने चौका मारकर लक्ष्य हासिल किया. विजेता टीम के कप्तान अजय कुमार और उपविजेता टीम के कप्तान रोशन कुमार को क्रमशः बड़ा और छोटा शील्ड देकर सम्मानित किया गया. सहायक कमांडेंट मनीष कुमार ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. मनोहर गुप्ता और पुरुषोत्तम सिंह ने भी खेल भावना और शारीरिक सक्रियता पर जोर दिया. मैच के दौरान अभिषेक कुमार, विक्रम कुमार, बिट्टू कुमार, राजेश कुमार, आशीष, बबलू, डब्लू और प्रिंस समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है