सिकंदरा. दो दिन पूर्व नहर में मछली मारने को लेकर हुए विवाद को लेकर मंगलवार को भी लछुआड़ थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में लोग आमने-सामने हो गये. इस दौरान गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया, जबकि मारपीट में एक व्यक्ति और एक युवती घायल हो गयी. बताया जाता है कि तीनों घायल एक ही पक्ष के हैं. पुलिस ने घायलों को सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी मनोज पासवान ने बताया कि मंगलवार को बीरबल पासवान, उसके पुत्र मनीष पासवान, जितेंद्र पासवान का पुत्र कुणाल पासवान, विनय पासवान, सकलदीप पासवान, भवानी पासवान सहित अन्य लोगों ने लाठी-डंडा, तलवार से मेरे घर पर हमला कर दिया. इस दौरान मनीष पासवान ने मेरे पेट में गोली मार दी. मेरी बहन पूजा देवी के सिर पर तलवार से हमला कर दिया, जबकि चाचा सूरजदेव पासवान को लाठी-डंडा से पीट कर घायल कर दिया. थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि आपसी विवाद में गोलीबारी की गयी है. एक युवक को गोली लगी है जबकि मारपीट में दो लोग घायल हैं. पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है