14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने सामुदायिक भवन सहित कई विकास योजनाओं का किया उद्घाटन

विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है

परबत्ता. विधायक डॉ संजीव कुमार ने मकर संक्रांति के अवसर पर गोगरी के ब्राह्मण टोला में आयोजित क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया. उसके बाद गोगरी प्रखंड के नगर परिषद क्षेत्र में विधायक मद से निर्मित सड़क अहमद मिस्त्री के घर से कलीम के घर होते हुए कब्रिस्तान तक की सड़क का उद्घाटन भी विधायक ने किया. वहीं महदीपुर पंचायत के झांझरा एवं अगुवानी मंडल टोला में विधायक मद से निर्मित 10 लाख की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन विधायक द्वारा किया गया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि विधायक मद की आवंटित समस्त विकास राशि पर केवल और केवल आम जनता का अधिकार है जिसे हर हाल में दिया जाना है. विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है. मौके जेडीयू राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार, जिला बीस सूत्री सदस्य ध्रुव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मणिभूषण राय, मुखिया संघ अध्यक्ष ललन शर्मा, खीराडीह मुखिया राहुल सिंह, पूर्व सरपंच इमरान, भाजपा नेता लालरतन सिंह, उदय मंडल, लव कुमार, निहाल उद्दीन, मीडिया प्रभारी मनमन बाबा, हर्षित सिंहा, मधुकर कुमार, गौतम पोद्दार, ताहिर हसन पूर्व मुखिया कृष्ण सिंह, आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें