Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि में स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा कल 15 जनवरी से होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा 29 जनवरी तक दो पालियों में संचालित होगी. मेजर, माइनर, एमडीसी, एसइसी एवं वीएसी विषयों की पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. वहीं एइसी विषयों की पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी. परीक्षा के लिए दरभंगा में 14, मधुबनी मे 12, समस्तीपुर मे 13 एवं बेगूसराय में सात यानी कुल 46 केंद्र बनाया गया है.
लगभग 1.75 लाख छात्र- छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल
46 केंद्रों पर चारों जिले के 43 अंगीभूत एवं 37 संबद्ध यानी 80 कालेजों के लगभग 1.75 लाख छात्र छात्रा परीक्षा में शामिल होंगे. मेजर विषयों की परीक्षा 15, 16 एवं 17 जनवरी को ग्रुपवार एवं पालीवार होगी. माइनर विषयों की परीक्षा 19 एवं 20 जनवरी को विषयवार अलग अलग पाली में होगी. इसी तरह एमडीसी विषयों की परीक्षा 21 एवं 22 जनवरी को होगी. एइसी विषयों की परीक्षा 23 एवं 24 जनवरी को होगी. वीएसी विषयों की परीक्षा 25 एवं 27 जनवरी को होगी. एसइसी विषयों की परीक्षा 28 एवं 29 जनवरी को होगी.छह ग्रुप में बांटकर तैयार किया गया है परीक्षा कार्यक्रम
मेजर विषयों के तहत सभी संकाय के सभी विषयों को छह ग्रुप में बांट कर परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया गया है. ग्रुप ए में इतिहास, एलएसडब्ल्यू, पर्शियन, एंथ्रोपॉलजी, ग्रुप बी में एकाउंट, एचआरएम, मार्केटिंग, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, मैथिली, ग्रुप सी में भूगोल, जंतुविज्ञान, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, ग्रुप डी में वनस्पति विज्ञान, हिंदी, समाजशास्त्र, उर्दू, ग्रामीण अर्थशास्त्र, एआइएच, ग्रुप ई में मनोविज्ञान, भौतिकी, अंग्रेजी, संगीत, नाटक तथा ग्रुप एफ में रसायन, गृहविज्ञान, गणित विषय शामिल है.प्रवेश पत्र पर अंकित तिथि नहीं, जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा में हों शामिल
परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा के प्रवेश-पत्र में त्रुटियों की सुधार के लिए संबंधित सभी कालेजों के प्रधानाचार्य को कार्यालय आदेश जारी किया है. कहा है कि यदि प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की त्रुटियां पायी जाती है, तो अपने स्तर से सुधार कर प्रवेश पत्र की मूल प्रति छात्र-छात्राओं को हस्तगत करा देंगे. छाया प्रति परीक्षा विभाग के कार्यालय में जमा करना है. साथ ही परीक्षार्थियों से कहा है कि वे प्रवेश पत्र में विषयवार अंकित तिथि से नहीं बल्कि परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही परीक्षा में सम्मिलित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है