मोतिहारी. मुफस्सिल थाने के चंद्रहिया स्थित होटल रूद्रा रीजेंसी के मालिक सोनू सिंह से माओवादी के नाम पर लेवी मांगी गयी है. उनके पास बंद लिफाफा में माओवादियों के नाम धमकी भरा पत्र आया. उन्होंने लिफाफा खोला तो उसने साफ लिखा था कि 20 दिन के अंदर अपने लेवी का पैसा नहीं मिला तो अंजाम बूरा होगा. घटना के बाद सोनू सहित उनका पूरा परिवार दहशत में है. घटना को लेकर होटल मालिक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि रविवार को उनके पास डाक से एक लिफाफा आया. उन्होंने लिफाफा खोला तो एमसीसी के लेटर पैड पर लेवी देने की बात लिखी हुई थी. निवेदक में प्रहार का नाम था. हालांकि पत्र में लेवी की राशि का जिक्र नहीं है. सिर्फ इतना लिखा है कि दस प्रतिशत राशि लेवी के तौर पर संगठन को 20 दिनों के अंदर पहुंचा दो, वरना अंजाम बूरा होगा. पुलिस का मानना है कि यह किसी शरारती तत्वों की करतूत है. पुलिस मामले की सुक्ष्मता से जांच-पड़ताल कर रही है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है