पैसे गंवाने वाली महिला आवास योजना की लाभार्थी नहीं आवास योजना का सत्यापन के लिए मांगा गया था ओटीपी पांडवेश्वर. पांडवेश्वर थाना क्षेत्र के नवग्राम में हाल ही में एक महिला साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुई. आरोप है कि आवास योजना के सत्यापन के नाम पर फोन कर महिला के बैंक खाते से पैसे निकाल लिये गये. लेकिन जांच के बाद पता चला कि महिला आवास योजना की लाभार्थी नहीं थी. बांग्लार आवास योजना के लिए बीडीओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को निगरानी की जिम्मेदारी दी गयी है. हालांकि साइबर अपराधी इस योजना को भी निशाना बनाने लगे हैं. इसी जाल में फंसकर पांडवेश्वर ब्लॉक के नवग्राम पंचायत के जोवलभांगा निवासी रविता भंडारी नामक महिला ठगी का शिकार हो गयी. 10 जनवरी को उनके मोबाइल फोन पर एक फोन आया दूसरी ओर से बताया गया कि अधिकारी जल्द ही घर जाकर बांग्ला आवास योजना का सत्यापन करेंगे. पुष्टि के लिए एक ओटीपी भेजा जा रहा है तुरंत बताएं तो सत्यापन की पुष्टि हो जायेगी. इसके बाद रविता भंडारी ने ओटीपी बता दिया. कुछ ही देर में उनके बैंक से 14 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया. तब रविता को अहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है. उन्होंने पांडवेश्वर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है. बुधवार को ब्लॉक प्रशासन कल्याण पदाधिकारी अशोक मंडल ठगी की शिकार महिला के घर गये. उन्होंने लाभुकों की सूची की जांच करते हुए कहा कि ठगी गयी महिला का नाम लाभुकों की सूची में नहीं है. हालांकि, महिला ने आवास योजना के तहत घर पाने के लिए आवेदन किया था. लेकिन उनका आवेदन मंजूर नहीं हुआ. स्वाभाविक है कि महिला का नाम अंतिम सूची में नहीं है. इसलिए उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड के कारण जो राशि थी वह उनका निजी राशि थी , लाभार्थी के पैसे गायब होने की अफवाह सच नहीं है. साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं को इस मामले में सावधान रहने की सलाह दी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है