गुमला. गुमला को लोहरदगा, कोरबा व बानो रेल लाइन से जोड़ा जाये. क्योंकि गुमला शहर आजादी के 78 साल बाद भी रेल लाइन से जुड़ नहीं पाया है. जबकि गुमला रेल लाइन से जुड़ने की सभी आहर्ता पूरी करता है. यह जिला कृषि क्षेत्र में अग्रणी पंक्ति में है. उक्त बातें सांसद सुखदेव भगत ने कही. वे चक्रधरपुर व रांची रेल मंडल के सांसदों की डिवीजनल कमेटी की बैठक में भाग ले रहे थे. बैठक में लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत भी शामिल हुए. बैठक में उन्होंने गुमला को रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग को प्रमुखता के साथ उठाया. उन्होंने बैठक में लोहरदगा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए रेलवे पदाधिकारियों के समक्ष रखें. उन्होंने कहा आजादी के 78 साल बाद भी गुमला रेलवे सुविधा से वंचित है. गुमला भाया लोहरदगा, कोरबा व बानो से रेल लाइन जोड़ने की मांग की. टोरी तक डबल लाइन और मेमू ट्रेनों में सुविधाओं की मांगों को रखा है. इधर सांसद ने गुमला को रेल लाइन से जोड़ने की मांग उठाने पर जिले के लोगों ने सांसद का आभार प्रकट किया है. इसमें दीपनारायण उरांव, राजनील तिग्गा, रमेश कुमार चीनी, रोशन बरवा, हेमावती लकड़ा, अकील रहमान, बबलू खान, अरुण गुप्ता, अरुण कुमार, रोहित उरांव विक्की, मो सरवर आदि शामिल हैं.
हर बूथ से 200 लोगों को सदस्य बनाना है : समीर
सिसई. भाजपा सिसई मंडल ने मंगलवार को नागफेनी गांव में सदस्यता अभियान चलाया. इस दौरान कई लोगों ने पांच रुपये देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर है. विपक्षियों से यह देखा नहीं जा रहा है. एक-दूसरे के घोर विरोधी पार्टी के लोग पीएम मोदी को सत्ता से हटाने के लिए आज एक मंच पर आ गये हैं. न उनके पास नीति है न साफ नियत, बस मोदी को हटाना उनका मकसद है. इसके बावजूद देश की जनता पीएम मोदी पर विश्वास जता कर भाजपा को देश की सबसे बड़ी पार्टी बनाया. पुनः तीसरी बार मोदी देश के प्रधानमंत्री बने. देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने फिर से एक करोड़ की सदस्यता अभियान चला कर लोगों को सदस्य बना रही है, जो लोग चुनाव के दौरान जहां मतदान करने जाते हैं. सदस्यता अभियान का केंद्र खोल कर उन्हें सदस्य बनाया जा रहा है, ताकि लोग वहां आसानी से पहुंच कर बीजेपी के सदस्य बन सके. बूथ स्तर पर लोगों को जुटाने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता हर घर में दस्तक देकर उन्हें भाजपा की नीति व सिद्धांत को बता रहे हैं. हर बूथ पर 200 लोगों को बीजेपी का सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मौके पर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव, अनिल कुमार साहू, मनोज वर्मा, रवींद्र साहू, बसंत यादव, चरवा उरांव, सुखलाल राय, संजय महतो, तारकेश्वर साहू, सुनील कुमार साहू, बसंत गिरी, नारायण साहू, सीताराम बैठा, शंकर लाल गुप्ता, संत कुमार, अनिल साहू, सुधीर साहू, अनिल गोप आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है