चौसा .
मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा-बक्सर स्टेट हाइवे पर मंगलवार की अहले सुबह कृतपुरा गांव के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया. राहगीरों ने घायल को सदर अस्पताल भेजवाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत युवक की पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के संगरांव गांव निवासी आरपीएफ जवान सुधीर कुमार सिंह के रूप में हुई है.पटना डयूटी पर लौट रहे थे सुधीर
सूचना पर अस्पताल पहुंची टाउन थाना की पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सूचित कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह मकर संक्रांति के अवसर पर वह अपने गांव संगरांव से दही चूड़ा लेकर पटना दानापुर के लिए घर से रवाना हुआ था. बाइक से जाते वक्त जैसे ही वह चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर कृतपुरा के समीप पहुंचा उसी समय सुबह में घना कोहरा होने से सड़क पर दौड़ लगा रहे किसी युवक से हल्की सी टक्कर हुई. जिसमें बाइक अनियंत्रित होकर दूसरे किनारे खड़े ट्रक से जा टकरायी. टक्कर लगते ही वह बुरी तरह से जख्मी होकर गिर पड़ा. आसपास मौजूद लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मकर संक्रांति को लेकर शहर में बड़ी गाड़ियों के नो एंट्री है. जिसकी वजह से बक्सर शहर से चौसा तक एक तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है. रास्ता काफी संकीर्ण हो गया है.परिजन बोले-मकर संक्रांति के लिए दही-चूड़ा लेकर निकले थे
रास्ते में घना कोहरा छाने से यह घटना हो गयी जो काफी दुखद है. घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध मुफ्फसिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना हुई है. लेकिन अभी तक हमारे यहां किसी भी तरह की सूचना नहीं मिली है. मृतक के रिश्तेदार सतानंद सिंह ने बताया कि स्वर्गीय रामाशंकर सिंह का पुत्र सुधीर कुमार वर्ष 2012 से सीआरपीएफ में तैनात था जो दानापुर में ड्यूटी कर रहा था. मकर संक्रांति पर्व को लेकर वह घर से सामान लेने के लिए आया था. उनकी पत्नी व दो बच्चे दानापुर में ही है. घटना की सूचना से इसकी आहत पत्नी सिंधु देवी का रोते-रोते काफी बुरा हाल है. इनके मासूम 8 वर्षीय बेटी श्रेया कुमारी व छह वर्षीय पुत्र शिवांश इस घटना से अनजान बेखबर है जो अपने पिता के इंतजार में थे. मकर संक्रांति के दिन हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है