कैमूर न्यूज : लोहे के एंगल चोरी के होने की जानकारी के बाद भी कबाड़ी ने की खरीद
भभुआ.
सुरक्षित वन प्रक्षेत्र के अधौरा प्रखंड स्थित चिड़ियाघर परिसर की बाउंड्री में लगे लोहे का एंगल काटने के मामले में वन विभाग ने कबाड़ी सहित लोहा बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. बरामद लोहे के एंगल के साथ दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों को अधौरा पुलिस को सौंप दिया गया है. जानकारी के अनुसार, वन परिसर पदाधिकारी विवेक कुमार को सूचना मिली थी कि अधौरा के चिड़ियाघर परिसर की बाउंड्री पर लगे लोहे के एंगल को चोरी से काटकर सोयब अंसारी पिता असलम अंसारी ग्राम अधौरा के कबाड़खाने में रखा गया था. इसकी सूचना पर वन अधिकारी विवेक कुमार के नेतृत्व में वन पुलिस ने कबाड़खाने पहुंच कर तलाशी अभियान शुरू किया, तो वहां से काटे गये एंगल को बरामद किया गया. यह देख कबाड़ मालिक भागने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया और पूछताछ करने पर कबाड़ मालिक सोयब अंसारी ने बताया कि यह सामान हनुमान साह पिता बबलू साह ग्राम अधौरा ने मेरी दुकान पर लाया था. उसने कहा कि यह चिड़ियाघर से काट कर लाया हूं, खरीद लो. सस्ते के चक्कर मैंने आठ पीस एंगल 1700 रुपये में खरीद लिया. इसके बाद कबाड़ी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हनुमान साह के घर पर छापेमारी की गयी. लेकिन, पुलिस को देखते ही हनुमान साह भागने लगा, जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया. पूछताछ करने पर हनुमान साह ने बताया कि उसी ने चिड़ियाघर की बाउंड्री से लोहे का एंगल काट कर कबाड़ी के यहां बेचा था.क्या कहते हैं अफसर
इस संबंध में वन परिसर पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि इस मामले में हनुमान साह पिता बबलू साह ग्राम अधौरा तथा शोयब अंसारी पिता असलम अंसारी ग्राम अधौरा को गिरफ्तार कर एंगल के साथ अधौरा पुलिस को सौंप दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है