किसी भी कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कर ले सकते हैं भाग
पटना : डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (डीएमआइ) विकसित पटना विषय पर 22 और 23 जनवरी को इंटर कॉलेज क्विज, पेंटिंग, मोनो एक्ट और कविता प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. इसमें राज्य के किसी भी कॉलेज में स्नातक कोर्स की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. विकसित पटना : राइजिंग पटना : हर नागरिक के लिए प्रगति विषय को पेंटिंग, कविता व अभिनय से दर्शा सकते हैं. क्विज का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें एक लाख तक का नकद पुरस्कार दिया जायेगा. क्विज एक टीम इवेंट होगा, इसमें दो विद्यार्थियों की टीम होगी. अन्य प्रतियोगिता एकल आधारित हैं. प्रतियोगिता का आयोजन डीएमआइ के ट्रांजिट परिसर द्वितीय तल उद्योग भवन, गांधी मैदान में निर्धारित है. मैनेजर एकेडमिक प्रोग्राम समर रियाज ने बताया कि एक विद्यार्थी अधिकतम दो प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता के पहले दिन क्विज और मोनो एक्ट का आयोजन होगा. दूसरे दिन पेंटिंग और कविता में प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. क्विज में एक संस्थान से एक ही टीम को अनुमति होगी. फाइनल राउंड के लिए पांच टीमों का चयन किया जायेगा. इसमें भागीदारी रजिस्ट्रेशन के माध्यम से ही मान्य होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक और विस्तृत जानकारी डीएमआइ की वेबसाइट www.dmi.ac.in पर अपलोड है. प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार के साथ सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा. किसी तरह की सुविधा की स्थिति में प्रतिभागी हेल्पलाइन नंबर (9523096030) से समाधान प्राप्त कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है