हिलसा.
मंगलवार की सुबह हिलसा-दनियावां मुख्य मार्ग कामता हाल्ट के समीप पुलिसकर्मियों से भरी बस अनियंत्रित होकर यात्री शेड में टक्कर मार दिया. जहां बस पर सवार दर्जनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी में 23 वर्षीय कोमल कुमारी, 24 वर्षीय दीप सिंह, 24 वर्षीय अंशिका कुमारी, 24 वर्षीय मणिकांत कुमार, रीता कुमारी, स्वाति कुमारी सहित दर्जनों पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. जख्मी पुलिसकर्मी मणिकांत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा समस्तीपुर में था. जहां गया जिला के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी. ड्यूटी समाप्त कर बोध गया हेड क्वार्टर वापस लौट रहे थे. इसी बीच कामता हॉल्ट के समीप चालक को झपकी आ गयी और बस अनियंत्रित होकर यात्री शेड में जाकर जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें 10 महिला पुलिसकर्मी एवं चालक सहित चार पुरुष पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहयोग से सभी जख्मी को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक धर्मवीर कुमार ने बताया कि सभी जख्मी की स्थिति सामान्य है. जबकि कोमल कुमारी के पैर में गंभीर चोट लगी है. थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि ड्यूटी से वापस अपने जिला लौटते समय सड़क दुर्घटना में बस पर सवार दर्जनों पुलिसकर्मी जख्मी हो गये हैं. सभी का इलाज हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.हादसा में बस व यात्री शेड हुए क्षतिग्रस्त :
ड्रावर की हल्की नींद आने के वजह से हुई हादसा में पुलिस कर्मियों से भर बस अनियंत्रित होकर यात्री शेड में टकराय. इस दौरान बस के कई शीशे टूट गये एवं बस पर सवार पुलिसकर्मी बस के अंदर से शीशा टूटे हुए बाहर गिर गये. जबकि यात्री सेट की दीवाल भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है