14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष रोजगार मेले में 378 अभ्यर्थियों ने लिया भाग

जिला नियोजनालय के प्रांगण में मंगलवार को दिव्यांगजनों के लिए विशेष रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसमें 378 अभ्यर्थियों ने भाग लिया.

बिहारशरीफ.

जिला नियोजनालय के प्रांगण में मंगलवार को दिव्यांगजनों के लिए विशेष रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसमें 378 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इसमें 267 अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकार किये गये और रोजगार के लिए 52 आवेदकों का प्रारंभिक रूप से स्थल चयन किया गया. इससे पहले विशेष रोजगार एवं मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने किया. इस मेला में अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए कुल सात निजी क्षेत्र के नियोजक सम्मिलित हुए. जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में वर्ष 2024-25 में दिव्यांगजनों के लिए विशेष रोजगार एवं मार्गदर्शन मेला का आयोजन संयुक्त श्रम भवन जिला नियोजनायल कैंपस में किया गया. इसमें निम्न वर्गीय लिपिक, यंग प्रोफेशनल नालंदा, जिला स्कील एक्सपर्ट, जिला नियोजनालय के सभी कर्मी मौजूद थे.

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का डोर टू डोर सर्वे : शेखपुरा.

जिला निबंधन परामर्श केंद्र के द्वारा गगौर पंचायत अंतर्गत गगौर गांव में वार्ड नंबर तीन और चार में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम के लाभुकों की पहचान के लिए डोर टू डोर सर्वे किया गया. इसकी जानकारी जिला निबंधन परामर्श केंद्र के असिस्टेंट मैनेजर रंजीत कुमार भगत ने दी.

नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेले का आयोजन 23 को : शेखपुरा.

श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा जिला नियोजनालय के माध्यम से इस्लामिया हाइस्कूल के मैदान में दिनांक 23 जनवरी को एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा रॉय ने बताया कि इस नियोजन मेले में भिन्न-भिन्न निजी क्षेत्र के नियोजक भाग लेंगें. जिसमें आठवीं, दसवीं, बारहवीं, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएड, बीसीए, आइटीआइ डिप्लोमा एवं अन्य योग्यताधारी भी भाग ले सकते हैं. यह नियोजन मेला पूर्णतः निःशुल्क है. जिले के इच्छुक आवेदक, आवेदिका इस नियोजन मेले में भाग ले सकते हैं. इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए जिला नियोजन कार्यालय में कार्यालय अवधि में संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें