नवादा कार्यालय. इन दिनों साइबर अपराधियों ने ठगी करने की विभिन्न तरीके अपना रहे हैं. साइबर पुलिस ने मंगलवार को एक साइबर अपराधी को हिसुआ इलाके से गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के अरियन गांव निवासी दीपनारायण सिंह के बेटे विकास कुमार के रूप में हुई हैं. साइबर थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल की आधार पर एसपी के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक एसआइटी टीम गठित कर छापेमारी में एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार अपराधी के पास साइबर ठगी में उपयोग करने वाले छह मोबाइल जब्त किये गये. जब्त मोबाइल की स्क्रीन शॉट व गैलरी की जांच में विभिन्न तरह की फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने व अप्रूवल लेटर सहित कई अन्य दस्तावेज मिले हैं. उन्होंने पूछताछ में गिरफ्तार साइबर अपराधी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया है कि बजाज व धनी सहित विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी करता था. साथ ही अब फ्लिपकार्ड शॉपिंग का डाटा इकठ्ठा कर साइबर अपराधियों ने कस्टमर को प्रोडक्ट की जानकारी देकर विश्वास दिलाता है. इससे फ्लिपकार्ड कंपनी के नाम पर ऑनलाइन पेमेंट में तकनीकी समस्या कहकर कैश पेमेंट के नाम पर झांसे में लेकर ठगी करने की बात बताया है. साइबर पुलिस ने साइबर थाना कांड संख्या 8/25 के तहत बीएनएस की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. गौरतलब है कि जिले के वारिसलीगंज इलाके में इन दिनों लगातार छापेमारी कर बड़ी मात्रा में साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी हैं. लेकिन इस साइबर अपराधी धीरे-धीरे पूरे जिले में अब अपना पैर पसार रहा है. कुछ दिन पहले महिलाओं को प्रेग्नेंट करने वालों को इनाम दिये जाने के नाम पर तीन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी थी. ठीक दो सप्ताह बाद हिसुआ से यह साइबर अपराधी की पहली गिरफ्तारी ने पूरे जिले में पैर पसारने की संकेत दे रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है