भागलपुर में पुलिस मुख्यालय की ओर से लगातार जिलों के पुलिस अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में थानों, पुलिस प्रतिष्ठानों, गश्ती, डायल 112 गार्ड आदि का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार देर रात सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने शहरी क्षेत्र में मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय और आवास की नाइट गार्डिंग में प्रतिनियुक्त बलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आइजी कार्यालय सह आवास, जिलाधिकारी आवास, सीनियर एसपी आवास सहित कई अन्य प्रतिष्ठानों में पहुंच कर निरीक्षण किया. गार्डिंग को लेकर विशेष दिशा निर्देश भी दी गयी. विशेष अभियान में 13 गिरफ्तार, 44 वारंट निष्पादित भागलपुर जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तार किये गये कुल 13 अभियुक्तों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस दौरान पुलिस ने दो लीटर देसी शराब सहित 33 बोतल प्रतिबंधित नशीले कफ सीरप और 5 किलो गांजा की भी बरामदगी की. बरारी पुलिस द्वारा प्रेस की आइडी और नशीले कफ सीरप के साथ गिरफ्तार अभियुक्त को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. विशेष अभियान के तहत 12 जमानती, 25 गैर जमानती और 7 कुर्की वारंट का भी निष्पादन किया गया. वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों से एक लाख 5 हजार रुपये बतौर फाइन की वूसली की गयी. 12 वर्षीय किशोर के साथ बेरहमी से मारपीट मामले में केस दर्ज, आरोपित फरार भागलपुर के तातारपुर चौक स्थित एक बिस्कुट दुकानदार ने चोरी का आरोप लगा एक 12 वर्षीय बच्चे पर ठंडा पानी उढ़ेल उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी. सोमवार को हुई घटना के बाद मामले में पुलिस ने जख्मी बच्चे के पिता के लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर लिया है. जिसमें बिस्कुट दुकानदार मो साकिब, मो विक्की और मो सैफ तीनों भाइयों को नामजद आरोपित बनाया गया है. मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपित के घर पर छापेमारी भी की. पर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इधर बच्चे के परिजनों का आरोप है कि आरोपित अपने घर में ही हैं और आराम से इलाके में घूम रहे हैं. पुलिस अब तक उनकी गिरफ्तारी के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है