पसराहा. एनएच 31 पर मंगलवार को सतीश नगर चौक के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि दूसरे युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि सतीश नगर चौक के पास रेलवे ढाला की तरफ से एक बाइक पर दो युवक सवार होकर एनएच 31 पर चढ़ रहा था. इसी दौरान नवगछिया की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दोनों युवक को रौंद दिया. सड़क किनारे खड़े ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया. चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मृतक की पहचान भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड मौजमा निवासी रामजतन शर्मा के पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गयी है, जबकि घायल की पहचान उसी गांव के सुधीर पासवान के पुत्र प्रिंस कुमार के रूम में की गयी है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है