19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ करोड़ की लागत से बनेगा भगवान इंटर विद्यालय के मैदान पर स्टेडियम : विधायक

डेढ़ करोड़ की लागत से बनेगा भगवान इंटर विद्यालय के मैदान पर स्टेडियम : विधायक

गोगरी. अनुमंडल स्थित भगवान इंटर विद्यालय के मैदान में डेढ़ करोड़ की लागत से स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा. इस मैदान पर इनडोर व आउटडोर दोनों स्टेडियम विधायक योजना से बनेगा. उक्त बातें विधायक डॉ संजीव कुमार ने जमालपुर स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में गोगरी खेल महोत्सव आयोजन को लेकर खिलाड़ियों के साथ आयोजित बैठक में कही. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी प्रतिभा प्रबंधन और संसाधन के अभाव में कुंठित हो रही है. हमलोगों को वैसी प्रतिभा को खोजना है. साथ ही क्षेत्र के बच्चे व युवा प्रतिभाओं को सुविधा देकर आगे तक पहुंचना ही हम लोगों का लक्ष्य है. बैठक में उपस्थित पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि रवि यादव, मनमान बाबा, सुबोध कुमार सिन्हा, अरुण कुमार, सुमन कुमार सिन्हा, संजीव कुमार संजय, विनोद कुमार मंडल, तरुण कुमार बिक्कू, रमेश कांत मंडल आदि ने कहा कि जल्द ही गोगरी खेल महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. साथ ही खेल महोत्सव में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, शतरंज सहित कई तरह के इनडोर व आउटडोर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए विधायक के नेतृत्व में जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी. उसमें आगे की रणनीति तैयार की जायेगी. बैठक में मुखिया राजीव प्रकाश, नरेश कुमार सुमन, प्रमोद कुमार प्रमुख, हर्षित कुमार, प्रखंड प्रमुख जदयू मायाराम मंडल, रितेश कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष धर्मदेव पटेल, दिनेश मंडल, विनोद अडानीवाल, विनोद कुमार मंडल, विपिन कुमार मंडल, सनी गुप्ता, जदयू नगर अध्यक्ष अमित कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें