पसराहा. आदर्श थाना भवन की निर्माण जोर-शोर से हो रहा है. नींव में पाइलिंग का काम हो चुका है. चहारदीवारी का कार्य प्रगति पर है. मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन को आदर्श थाना संघर्ष समिति पसराहा के सदस्यों ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान पसराहा पंसस जयचंद्र कुमार ने संवेदक से मिलकर निर्माण कार्य की प्रगति पर चर्चा की. उन्होंने संवेदक से कहा कि निर्माण कार्य में सामग्री के गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. कार्य में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. संघर्ष समिति के राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बड़े संघर्ष के बाद आज थाना भवन का निर्माण चयनित जगह पर संभव हो सका है. कई परिवार विस्थापित हो थाना भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराया है. उप सरपंच प्रतिनिधि अंशू भारती ने बताया कि सड़क से सदन तक के आंदोलन का परिणाम है कि आज थाना भवन का निर्माण हो रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व पंसस रोहिन सिंह ने बताया कि थाना भवन के गगन चुम्बी इमारत से न सिर्फ पुलिस प्रशासन को सुविधा होगी बल्कि क्षेत्र की सूरत भी बदल जायेगी. मौके पर जवाहर सिंह, डॉ नंदकिशोर कुमार, डॉ पोरस सिंह, डॉ रमण कुमार, शेलेंद्र प्रसाद सिंह, दिवाकर शर्मा, कपिलदेव ठाकुर, पंकज सिंह, छब्बू सिंह, नगीना सिंह, विशुनदेव सिंह, श्रवण तिवारी, मुकुन्दी सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है