फलका. संसार एक धर्मशाला है, यहां जो जैसा कर्म करेगा. उन्हें भगवान वैसा ही फल देता है. झूठ बोलना, चोरी करना, दुष्कर्म करना पाप है. जो मां-पिता की सेवा नहीं करता वह सबसे बड़ा पापी है. उन्हें स्वर्ग नहीं प्राप्ति हो सकती. उक्त बातें फलका प्रखंड के पोठिया बसमती हरि मंडल उच्च विद्यालय खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय सत्संग महा अधिवेशन में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सत्यानंद जी महाराज ने कहीं. सत्संग के पहले दिन अपने प्रवचन में स्वामी ने भक्तजनों को संबोधित करते हुए बताया कि संसार एक धर्मशाला है. जहां लोगों का आना जाना लगा रहता है. जो जैसा कर्म करता है, भगवान उन्हें वैसा ही फल देते है. यहां जिन लोगों ने अपनी पहचान बना ली तथा खुद के बारे में अनुसंधान कर लिया. उसका जीवन सफल हो गया. उन्होंने कहा कि सांसारिक लीला के मोह माया जाल से बचते हुए जो मनुष्य अपने माता-पिता की सेवा करते है. उन्हें ही स्वर्ग की प्राप्ति होती है. जो मनुष्य उनको दुःख पहुंचाते है. उन्हें स्वर्ग कभी नसीब नहीं हो सकता. क्योंकि माता-पिता की सेवा से ही स्वर्ग का रास्ता खोलता है. उन्होंने संतों की महिमा का गुणगान करते हुए बताया कि मनुष्य जीवन सुख-दुःख से भरा है. घर-घर में समस्याएं हैं. शांति सत्संग में ही मिलता है. सत्संग में आकर लोगों को आत्मबल बढ़ता है. संत रास्ता बताते हैं और सावधान भी करते हैं. यह शरीर तो मिटने वाला है. संतों की वाणी न जाने कब आपका उद्धार कर दें. इसलिए सत्संग में आओ और आनंद लेते रहो. इनके अलावा, स्वामी मनोज बाबा, स्वामी फूल बाबा, स्वामी रविन्द्र बाबा, स्वामी प्रिय नाथ बाबा सहित स्थानीय एवं बाहर से आये साधु संतों ने प्रवचन दिया. सत्संग में भक्तों के लिए शुद्ध पेयजल, भोजन, शौचालय, चिकित्सा की व्यवस्था आयोजन कमेटी की ओर से की गयी है. सत्संग के अंतिम दिन हजारों भक्तों के शामिल होने की संभावना है. सत्संग को सफल बनाने में कार्यकारी अध्यक्ष आनंदी दास, अवध लाल सिंह, संरक्षक इतवारी रविदास, मुन्ना पोद्दार, विपिन बिहारी लाल, रविंद्र कुमार साह, निगरानी लोजपा के एससी एसटी प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल पासवान, मुखिया महेंद्र प्रसाद साह सहित शब्दा, पोठिया के सभी पंचायत वासियों की अहम भूमिका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है