हसनपुर. थाना क्षेत्र के सरहचिया-टेकुनामठ मार्ग पर साइकिल चला रहे किशोर को ऑटो से ठोकर लग गयी. इस घटना में किशोर की मौत हो गई. बताया जाता है कि सिंघिया थाना क्षेत्र के सोनमणि गांव के रामस्वार्थ पंडित का 15 वर्षीय पुत्र के केशव हसनपुर थाना क्षेत्र के भरवारा गांव स्थित अपने ननिहाल दूनीलाल पंडित के यहां आया था. घटना के वक्त वह साइकिल चला रहा था. इसी बीच तेज गति से आ रहे टेंपो ने ठोकर मार दिया. घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष निशा भारती व अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार पहुंच कर मामले की जानकारी ली. पुलिस ने टेंपो को कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है