प्रतिनिधि, मोतीपुर आधा दर्जन मामले में फरार चल रहे बरूराज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया निवासी आरोपी याहुल तिवारी उर्फ राहुल कुमार सिंह को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उस पर बरूराज थाने में लूट, मारपीट सहित अन्य धाराओं में सात मामले दर्ज हैं. थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कई मामलों का फरार आरोपी राहुल तिवारी उर्फ़ राहुल कुमार सिंह अपने घर पर है. उसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया़ थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके खिलाफ बरुराज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं. उससे पूछताछ की जा रही है. बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है