फोटो खीचकर ब्लैकमेल व संबंध बनाने का दबाव बनाने का आरोप प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने शादी तोड़ने तथा बदनाम करने की नीयत से उसका गलत फोटो और वीडियो वायरल करने के मामले में गांव के ही पांच लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया है कि दो वर्ष पहले मेरे पड़ोस का एक लड़का मेरे साथ कोचिंग में पढ़ने जाता था. मुझसे हमेशा बात करने का प्रयास करता था. लेकिन उससे बात नहीं करने पर मेरे पिता को जान से मारने की धमकी देने लगा, जिससे मैं डरकर उससे बात करने लगी. इसी बीच वह मेरे साथ फोटो खीच लिया. उसके बाद ब्लैकमेल करने लगा और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा. इसकी सूचना माता-पिता को देने पर सरैया थाना में 2022 में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उसके बाद पंचायती में माफी मांगकर मामले को रफा-दफा करा लिया. अगले माह फरवरी में मेरी शादी तय हुई थी़ उसके बाद आरोपी सुनील कुमार सहित अन्य चार युवकों ने शादी तुड़वाने के साथ ही बदनाम करने के लिए पूर्व के फोटो को पुनः वायरल कर रहे हैं. थानाप्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर पांच लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले में कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों को जेल भेजा जायेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है