रामगढ़. अपराधी राहुल दुबे ने कुजू ट्रांसपोर्ट नगर में व्यवसायियों में दहशत के लिए छह जनवरी को कोयला व्यवसायी अनिल कुमार पर जानलेवा हमला किया था. इसके बाद एसपी ने एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था. टीम ने इस कांड में सहयोग करने वाला कुजू बाजार टांड़ निवासी विक्रम कुमार शर्मा उर्फ नेपाली उर्फ टुटुल को गिरफ्तार कर लिया. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने बताया कि घटना के दिन अपराधी जयशंकर दुबे उर्फ राहुल दुबे गिरोह के दो अपराधियों ने कोयला व्यवसायी अनिल कुमार केशरी के ऑफिस की रेकी कराने व गोली चालन में मदद की थी. इस कांड में व्यवसायी अनिल कुमार पर गोली चलवाने में विक्रम कुमार शर्मा ने सक्रिय रूप से सहयोग किया था. अनुसंधान में उपलब्ध ठोस साक्ष्य के आधार पर इस मामले में सहयोग करने के लिए अपराधी विक्रम कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापामारी की जा रही है. अपराधी के पास से मोबाइल फोन जब्त किया गया है. अपराधी विक्रम कुमार शर्मा पर कुजू ओपी में पूर्व में कई मामले दर्ज हैं. इस कांड में मांडू में प्राथमिकी दर्ज है. एसपी अजय कुमार ने कहा कि यदि अपराधी नहीं सुधरेंगे, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. छापामारी दल में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, पुनि सुरेश लिंडा, ओपी प्रभारी कुजू मो नौशाद, ओपी प्रभारी वेस्ट बोकारो दीपक कुमार, प्रभारी मांडू रामप्रवेश पासवान, प्रभारी डीसीबी शाखा एसपी कार्यालय के दिगंबर पांडेय, पुअनि आशीष कुमार गौतम, पुअनि मनीष कुमार सिंह शामिल थे. प्रेस वार्ता में एसपी अजय कुमार, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है