22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घघारी धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

अखंड हरि कीर्तन के तीसरे दिन हर हर महादेव व हरे राम हरे कृष्ण से गूंजा मंदिर परिसर

प्रतिनिधि, लापुंग : लापुंग प्रखंड के ऐतिहासिक घघारी धाम में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित मेला में हजारों की भीड़ जुटी. हजारों भक्तों ने जमुनी नदी व घघारी जलप्रपात में मकर स्नान कर भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की. लोगों के हरे राम हरे कृष्ण, हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा धाम परिसर. श्रद्धालुओं ने घघारी बाबा को तिल, जौ के साथ प्रसाद व भोग चढ़ाया. श्रद्धालुओं ने नदी के किनारे दही-चूड़ा, तिलकुट, तिल के लड्डू का ग्रहण किया. मंदिर के मुख्य पुजारी रामशंकर पाठक, राजकुमार पाठक, सहायक पुजारी तुलसी दास गोस्वामी व सीताराम पाठक ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराये. आयोजन समिति ने भंडारा का आयोजन किया. भंडारा में श्रद्धालुओं के बीच खीर व खिचड़ी का वितरण किया गया. मेला में सजी दुकानें : धाम परिसर में लगे मेला में तिलकुट के स्टॉल, मिठाइयों की दुकानें, ढोल-नगाड़ों की दुकानें, बच्चों के खेल-खिलौनों की दुकानों पर लोगों ने खूब खरीदारी किये. ईख व पुतली नाच आकर्षण का केंद्र रहा. मेला में छत्तीसगढ़, ओड़िशा व पश्चिम बंगाल समेत झारखंड के कई जिलों से लोग आये. हरि कीर्तन में जुटे श्रद्धालु : घघारी धाम में मकर संक्रांति को लेकर 72 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र व दूर-दराज के महिला, पुरुष व अन्य ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अखंड हरि कीर्तन व मेला का समापन बुधवार को हवन के बाद किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष राजकमल गोप, सचिव संजय महतो, कोषाध्यक्ष सेवक सिंह, विनय पांडेय, राजधान शेखर सिंह, नंदलाल सिंह, श्यामलाल सिंह, संतोष तिर्की, गंगाधर साहू, देवेंद्र वर्मा, घघारी बाबाधाम कमेटी के वोलेंटियर, थाना पुलिस व ग्रामीण जुटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें