18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : जेयूटी में दीक्षांत समारोह को लेकर ड्रेस कोड जारी

25 जनवरी 2025 को आयोजित पहले दीक्षांत समारोह को लेकर ड्रेस कोड जारी किया गया है.

रांची. झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी) में 25 जनवरी 2025 को आयोजित पहले दीक्षांत समारोह को लेकर ड्रेस कोड जारी किया गया है. लड़कों के लिए ऑफ-व्हाइट/ पेल क्रीम कुर्ता और पायजामा (चूड़ीदार) निर्धारित किया गया है. साथ ही फॉर्मल सैंडल, स्टोल का उपयोग करना है.

ठंड को देखते हुए चाहें तो लड़के मेल खाता हल्के रंग के खादी/ऊनी जैकेट/स्वेटर पहन सकते हैं. पंजीकृत छात्रों को स्टोल विवि द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. इसी प्रकार लड़कियों के लिए ऑफ-व्हाइट/ पेल क्रीम सलवार कमीज (चुड़ीदार) या ऑफ-व्हाइट मैचिंग कपड़ों के साथ साड़ी और स्टोल पहनना है. साथ ही उपयुक्त जूते पहन सकती हैं. ठंड को देखते हुए लड़कियां चाहें तो मैचिंग हल्के रंग का खादी/ऊनी जैकेट/स्वेटर पहन सकती हैं. स्टोल विवि द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा.

सीयूजे में शनिवार को कार्यालय खोलने का आदेश वापस

रांची. केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) में नैक पियर टीम दौरा के मद्देनजर शनिवार को भी कार्यालय खोलने के आदेश को विवि प्रशासन ने वापस ले लिया है. विवि प्रशासन ने दो जनवरी 2025 को आदेश जारी कर शनिवार को भी कार्यालय खुला रखने तथा उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया था.

हालांकि नैक टीम के दौरा के मद्देनजर विवि के सभी शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. आपात स्थिति पर कुलपति/रजिस्ट्रार से अनुमति लेनी होगी. इसके अलावा सभी कर्मियों को शनिवार, रविवार सहित अन्य दिनों में बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है. स्टेशन लीव के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय से पूर्व में अनुमति लेनी होगी. उल्लेखनीय है कि विवि में फरवरी या मार्च के पहले हफ्ते तक नैक टीम निरीक्षण करने के लिए आ रही है.

डीएसपीएमयू : 18 को होगी सिंडिकेट की बैठक

रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) में 18 जनवरी को सिंडिकेट की बैठक होगी. बैठक में सात फरवरी को आयोजित दीक्षांत समारोह में दी जानेवाली डिग्री सहित समारोह के बजट आदि की स्वीकृति दिलायी जायेगी. इसके अलावा परीक्षा बोर्ड व वित्त समिति में लिये गये निर्णय पर मुहर लगायी जायेगी. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें